Marrige Grant

Caste Certificate

1- उपर्युक्त के संबन्ध में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संबन्धित योजना के अन्तर्गत आवेदक की आय गरीबी की सीमा के अन्तर्गत होनी चाहिए र्थात शहरी क्षेत्र में रु0- 56,460/- प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रु0- 46080/- प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होगी |


2- वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी |


3- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों क तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्ग जाति प्रमाण-पत्र का क्रमां अंकित करना अनिवार्य होगा |


4- विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है |


5- पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी |


6- एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा |

आवश्यक दस्तावेज

1- आवेदक / आवेदिका का फोटो


2- पुत्री का फोटो


3- हस्ताक्षर/अँगूठा


4- मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड


5- बैंक पासबुक


6- विवाह का प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति / शादी कार्ड


7- आयु से संबन्धित प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र / परिवार कुटुम्ब रजिस्टर / शैक्षिक रिकार्ड जिसमें जन्म तिथि अंकित हो / मतदाता पहचान प्रमाण पत्र / आधार कार्ड अथवा चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र मान्य हैं


8- जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग को छोड़कर)

अपलोड दस्तावेज़

1- आवेदक / आवेदिका का फोटो


2- पुत्री का फोटो


3- आवेदक/आवेदिका का पहचान पत्र निर्वाचन कार्ड / आधार कार्ड या परिवार रजिस्टर की नकल


4- आयु से संबन्धित प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र / परिवार कुटुम्ब रजिस्टर / शैक्षिक रिकार्ड जिसमें जन्म तिथि अंकित हो / मतदाता पहचान प्रमाण पत्र / आधार कार्ड अथवा चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र मान्य हैं


5- विवाह का प्रमाण पत्र शादी कार्ड / शादी प्रमाण पत्र


6- तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र


7- बैंक पासबुक की छाया प्रति


*(फोटो 1 KB से 20 KB तक JPEG में और दस्तावेज 1 KB से 40KB तक PDF Format में होना चाहिए)